जन संवाद दिवस के दौरान ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने सुना ग्रामीणों की समस्याओं को
भीमताल ( nainilive.com )- जन संवाद दिवस के दौरान ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने सभागार में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से गांव के हर वर्ग के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो इस और विशेष ध्यान देने के निर्देष दिए । जनसंवाद दिवस के दौरान कृषि, समाज कल्याण , पेयजल, उद्यान, स्वजल, मनरेगा, सम्बंधित मुद्दे छाए रहे, एवम सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कुछ दिन पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा जानवर बाटे गए। दुग्ध उत्पादन बड़े अच्छी नस्ल के जानवर बाटने को कहा । जिन ग्रामीणों को जानवर बाटे है उनकी आय बड़े भविष्य में भी इसका विशेष ध्यान दे। वहीं उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख स्वय भी ब्लॉक व सभी विभागों के कार्यों का स्वय स्थलीय निरीक्षण करेगे। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं व 31मार्च से पूर्व जिन आवेदको के फॉर्म जमा हुए हैं , पात्र लोगो की पेंशन स्वीकृति उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले।
कृषि विभाग द्वारा सिंचाई एव वायर फेंशिंग की सुविधाओ हेतु पात्र व्यक्तियों के चयन करने के निर्देष दिए ताकि काश्तकारों की आय बड़ाई जा सके । साथ ही अमृतपुर के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया । ब्लॉक प्रमुख ने सम्बंधित अधिकारियों से जल्द निराकरण करने के निर्देष दिए ।
इस दौरान कमल गोस्वामी, मनीष गोनी, प्रधान लक्ष्मण गंगोला, पुरन भट्ट, मुन्ना लाल, प्रेम मेहरा, विपिन जंतवाल, उमेश पलड़िया, हेमा पलड़िया , धमेंद्र शर्मा, शोभा भट्ट, नवीन क्वीरा, कुंदन जीना , लक्ष्मी दत्त, हरीश पलरिया, दुर्गादत पलड़िया महेश्वर सिंह अधिकारी, चांद मोहमद अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी , कृषि डॉo ममता जोशी, स्वजल जितेंद्र भास्कर, पशुपालन डा o आर ए दीक्षित , मनरेगा विभागीय अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.