शिक्षा, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डे ने वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित।

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शिक्षा, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डे ने वर्चुअल क्लासरूम द्वारा पंचायती राज विभाग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ई-पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के ग्राम प्रधानांे, वार्ड मेम्बरों तथा अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ दो तरफा संवाद कायम किया।

जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद में दीनदयाल उपाध्याय ई-पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 44 ग्राम पंचायतों में किया गया जिसमें ग्राम प्रधानो, वार्ड मेम्बरों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

उन्होंने जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ई-ग्राम स्वराज योजना को पूरी पारदर्शिता से लागू किया जाएगा तथा पंचायत घरों का निर्माण 14वे, 15वे वित्त के साथ ही मनरेगा का अंश भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के कारण ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो में पारदर्शिता बढ़ेगी और रिकॉर्ड दुरूस्त होंगे, अनावश्यक आरटीआई तथा शिकायतों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने तथा पारदर्शिता, कार्य कुशलता व जवाबदेही बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हंै, जिनके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ दो तरफा संवाद कायम कर जन प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए गए प्रयास एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्य में लगे विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भी प्रशंसा की। श्री पाण्डे ने जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को ध्यान से सुना तथा कुछ समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही अन्य समस्याओं को संज्ञान में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page