गलत प्रश्न पत्र बटने से हुई परीक्षा रद्द
गलतियों और लापरवाहियों का पिटारा बनता कुमाऊं विश्वविधायालय
गलत प्रश्न पत्र बाट कर किया विद्यार्थियों को परेशान
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल (nainilive.com) – कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आयी है इस बार गलत प्रश्न पत्र बांटने का मामला सामने आया है और जब गलती का पता चला तो एग्जाम ही रद्द कर दिया गया जिससे कोरोना के इस प्रकोप के बिच विद्यार्थियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी
बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीएससी तृतीय सेमेस्टर में कोशिका विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर होना था। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक यह पेपर होना था। अब इसी दौरान बड़ी गलती सामने आई। किसी परीक्षा केंद्र से पता चला कि उक्त प्रश्न पत्र के स्थान पर वार्षिक पद्धति परीक्षा का पेपर बांट दिया गया।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील
यह भी पढ़ें :कुमाऊँ विश्विद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी छात्राओं को मिली बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें :नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : नैनीताल आने के लिए जिला प्रशासन ने किया अनिवार्य यह नियम , जरूर पढ़ें यह खबर
यह भी पढ़ें : नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें : नैनीताल के पर्यटन पर दिखने लगा है कोविड का असर
इसके बाद तो यूनिवर्सिटी में खलबली मच गई। डीएसबी समेत बाकी परीक्षा केंद्रों में पेपर शुरू होने के समय से आधे घंटे तक छात्र-छात्राएं खाली हाथ बैठे रहे। इसके बाद आननफानन में पेपर रद्द कर दिया गया। फिर हंगामों का दौर चल पड़ा।
छात्र नेताओं ने विवि प्रशासनिक भवन पहुंचकर इस लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि यह गलती एक ही क्लास के छह पेपर बनाने को वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि पेपर रद्द कर दिया गया है। जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.