Exclusive :भारत में दिखे सूर्यग्रहण को अब दुनिया को दिखाने की बारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

देश के मशहूर अमेच्योर एस्ट्रोनॉमर अजय तलवार ने सिरसा में सूर्यग्रहण को हर एंगल से कैमरे में कैद किया, बल्कि अब उसका अद्भुत वीडियो दुनिया के साथ शेयर करने जा रहे हैं।

अजय ही नही उनका पूरा परिवार एस्ट्रोनॉमी की होने वाली हर घटना के प्रति दिलचस्पी रखते हैं और समर्पित भाव से काम की अंजाम तक पहुचाते हैं।

पत्नी नीलम, पुत्र अर्जुन और नकुल भी बखूबी कैमरा हैंडल करते हैं बल्कि वीडियो एडिट और म्यूजिक कम्पोजिंग कुशलता से करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

अजय एस्ट्रो फ़ोटोग्राफी में कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। जिसमे नासा के अवार्ड भी शामिल हैं।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 21 जून भले ही बीत गई हो लेकिन उस दिन हुए दुर्लभ सूर्यग्रहण के ऑब्जरवेशन में भारतीय वैज्ञानिक व एस्ट्रोफोटोग्राफरस ने अपने कैमरों से जो कमाल दिखाया है, उसे अब दुनिया को दिखाने जा रहे हैं, ताकि दुनिया जान सके कि इस प्लेनेट में हम किसीसे कम नही। इस मुहिम में गुरुग्राम हरियाणा के मशहूर एमेच्योर एस्ट्रोनोमर अजय तलवार ने सोलर एक्लिप्स का टाइमलेस वीडियो बनाया है। यह वीडियो देखने में बेहद आकर्षक है वंही वैज्ञानिक पहलुओं का पूरा ध्यान वीडियो में दिया गया है। जो वास्तव में सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

सूर्यग्रहण के दौरान चन्द्रमा के बैली बीड्स को बखूबी वीडियो बनाया है तो सूर्य के कोरोना को कैमरे में उतारने की सफलता हासिल की है। अजय तलवार ने अपने परिजनों के साथ करीब 275 किमी का सफर तय सिरसा में सूर्यग्रहण का आनंद लिया। साथ ही अपने नजरिये से ग्रहण की परिधि को कैमरे में उतारा। इस दुर्लभ इवेंट में उनके परिजनों के साथ दूसरी पूरी टीम जुटी हुई थी।सोलर एक्लिप्स का दर्शनीय टाइम लेस वीडियो बनाया है । वीडियो वास्तव में अंतरास्ट्रीय स्तर पर खुदको साबित करने वाला साबित होता है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page