गौलापार के किसानों ने सौंपा डीएफओ को ज्ञापन, हाथियों द्वारा फसलों को लगातार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- गौलापार के किसानों ने संभागीय वन अधिकारी डीएफओ किशनपुर रेंज को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर एक महीने के अंदर विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग खाई खोदने काम नहीं हुआ तो किसान डीएफओ ऑफिस में अनशन पर बैठ जाएंगे।


किसानों ने डीएफओ को बताया कि ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैकवार में विगत कई समय से लगातार जंगली जानवरों का भय बना हुआ है जिससे कई जाने भी जा चुकी हैं। लगातार हाथियों का मूवमेंट क्षेत्र में है। क्षेत्र की सारी फसलों को जानवरों द्वारा चौपट किया जा चुका है। बीते रोज ही अंग्रेज सिंह की एक एकड़ गन्ने और सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  एल.बी.ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

किसानों ने कहा कि शासन प्रशासन से विगत वर्षों से लगातार मांग की जा रही है कि उनके क्षेत्र में सोलर फेंसिंग या हाथी दिवाल या खाई खोदने का काम किया जाना था, लेकिन अभी तक क्षेत्र में वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को रोकने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, जसविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह काश्तकार, संध्या डालाकोटी, सुखदेव सिंह, दीवान सिंह कुलौरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने लिया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा , सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का किया निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page