रामगढ़ में आग ने मचाई तबाही ,आग की तबाही से गरीब किसान का घर जलकर खाक
दीप्ति बोरा , रामगढ़ ( nainilive.com )- रामगढ़ के हरिनगर नथुवाखान में एक किसान के घर मे आग लग गई। जिससे किसान के जेवर व नगदी जलकर राख हो गई। आग लगने से गरीब किसान सहित उसका पूरा परिवार सदमे में है। किसान मजदूरी व खेती कर परिवार भरण पोषण करता है। हादसा शाम के वक्त हुआ जब किसान घर पर नहीं था छोटे बच्चे घर पर थे तब अचानक से घर में आग लग गई आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरा घर तबाह हो गया। यह वाक्या देख किसान सहित पूरे परिवार के लोग भी सदमे में आ गए। आसपास के ग्रामीणों ने नलों के पानी एवं टैंक के माध्यम से बमुश्किल आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन तब तक किसान की गृहस्थी जलकर खाक हो गई ।
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष के मामले में तल्लीताल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : एक तरफ जंगल में लगी भीषण आग तो दूसरी तरफ भूसे से भरे मिनिट्रक ट्रक पर अचानक लग गई आग
किसान ने बताया है कि आग लगने से उसके घर मे रखें सभी जरूरी सामान सरकारी कागजात बच्चों स्कूल ड्रेस ,कापी किताब जेवर रूपए की नगदी भी जलकर राख हो गई।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन चिलवाल व उपाध्यक्ष हरेन्द्र बिरोड़िया ,मोहन बिष्ट व सुरेंद्र रैक्वाल ने पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। कुन्दन सिंह चिलवाल ने अग्निकांड का मुआयना कर उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन से बात की तत्पश्चात पटवारी आशा सक्सेना ने भीषण आगजनी से हुए गरीब किसान के नुकसान का स्थल निरिक्षण किया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का होगा रैपिड टेस्ट
यह भी पढ़ें : नैनीताल में बीते दिन हुई घटना का एसएसपी ने घटनास्थल पहुँचकर किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष के मामले में नामजद 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : पाषाण देवी मंदिर में हुई चोरी पुलिस ने किया चोरों को गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में आज आये सर्वाधिक 2200 केस
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.