कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर मे पूर्व छात्र तथा कुलपति असम केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचर प्रो राजीव मोहन पंत ने दिया व्याख्यान
नैनीताल ( nainilive.com )- विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के आग्रह पर आज दूसरे दिन डीएसबी परिसर मे पूर्व छात्र तथा कुलपति असम केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचर प्रो राजीव मोहन पंत एवं उनकी धर्मपत्नी डीएसबी पहुंचे तथा उनका डीएसबी परिसर निदेशक कार्यालय में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया l इस दौरान प्रोफेसर राजीव पंत ने इस परिसर में अपने अध्ययन के समय के विभिन्न अनुभवों को साझा किया l प्रो पंत ने गोल्डन जुबली वर्ष में सभी को बधाई दी । इस मौके पर प्रो पंत ने डॉक्टर कृतिका बोरा भूगोल तथा प्रो संजय घिल्डियाल इतिहास द्वारा लिखित ट्रेंड्स इन डॉक्टोरल डिसर्टेशन इन ज्योग्राफी इन कुमाऊं यूनिवर्सिटी 1973 से 2023 पुस्तक का लोकार्पण किया जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शोध कार्यों तथा शोधकर्ता का संकलन किया गया है ।
प्रो पंत ने ज्योग्राफी विभाग द्वारा बनाए गए विस एटलस डीएसटी प्रोजेक्ट का भी विमोचन किया जिसे कंसल प्रिंटर ने प्रकाशित किया है ।प्रो आरसी जोशी तथा डॉक्टर कृतिका बोरा ने पुस्तक का विवरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रो राजीव पंत ने कहा की पुस्तके जीवन का अमृत है जो ज्ञान का अमरत्त्व देती है तथा अनभिज्ञ को ज्ञात कराती है जीवन का मूल आधार होती है पुस्तके । प्रो पंत ने बॉटनी डिपार्टमेंट का हर्बेरियम तथा ग्लास हाउस भी देखा ।इस दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ भेट किया गया उन्होंने प्रो पांगती को नमन किया तथा विभाग के कार्यों के सराहना की । प्रो पंत ने पटवा के साथ गिंगो बिलोबा पौधे को भी जाना तथा विभाग द्वारा प्रकाशित फ्लोरा का भी अवलोकन किया । प्रो पंत ने अटल पत्रकारिता विभाग का भी भ्रमण किया तथा प्रो गिरीश रंजन तिवारी ,डॉक्टर पूनम बिष्ट कंचन ,वर्मा से मुलाकात की ।
इस दौरान निदेशक प्रो नीता बोरा ,प्रो आरसी जोशी ,महासचिव एलुमनी सेल प्रो ललित तिवारी , प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल, प्रो अनिल बिष्ट, प्रो गीता तिवारी,, प्रो दिव्या उपाध्याय , प्रो आशीष तिवारी,डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी ,डॉक्टर नंदन बिष्ट ,डॉक्टर मोहन लाल, डॉक्टर मासूम रेज़ा, डॉक्टर कृतिका बोरा,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,नंदा बल्लभ पालीवाल शामिल रहे । डीएसबी में आज निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने 18 वे दीक्षांत समारोह 19 जनवरी 24 के संदर्भ में डीन के साथ बैठक की तथा विभिन्न कार्यों पर चर्चा की । इस दौरान प्रो अतुल जोशी , प्रो जीत राम ,प्रो चित्रा पांडे, प्रो इंदु पाठक ,प्रो एमएस मावरी ,डॉक्टर महेंद्र राणा , शामिल रहे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.