मेड़ के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, चार महिलाएं घायल

Naiini Live - favicon
Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – मेड़ के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने से अफरा तफरी मच गई। दोनों पक्षों के चार महिलाओं का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। इससे अस्पताल में दोनों पक्षों का जमावड़ा लगा रहा।

Naiini Live - favicon

जानकारी के अनुसार ग्राम वनगवां में एक पक्ष की हरवंश कौर व दूसरे पक्ष की राजकौर पक्ष के लोगों के बीच मेड़ के विवाद में मारपीट हो गई। बताया गया कि दोनों पक्षों में पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। बीते दिनों मामले में पंचायत भी हुई थी। शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों में फिर लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष की 45 वर्षीय हरवंश कौर व उसकी बहू 25 वर्षीय परमजीत कौर घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष की राजकौर व उसकी बहू संत कौर घायल हो गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप व कुछ अन्य के भी चोटिल होने की बात कही। इससे काफी देर तक अस्पताल के इर्मेजेंसी कक्ष में गहमा गहमी रही।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page