स्वास्थ योजना के तहत नैनीताल जिले में कोषागारों में फिर शुरू हुए गोल्डन कार्ड
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com) – राज्य सरकार स्वास्थ योजना के तहत राज्य अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनरों तथा उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य जिला कोषागार नैनीताल, विकास भवन भीमताल, तहसील हल्द्वानी तथा उपकोषागार रामनगर में पुनः प्रारम्भ कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्य ने बताया कि गोल्डन कार्ड जिले में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनरों तथा उनके आश्रितों के लिए बनाया जाना शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने जनपद के सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि वे अपना तथा अपने आश्रितों का सत्यापित विवरण गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अपलोड करायें। अतः जनपद में नैनीताल के समस्त राजकीय कार्मिक, पेंशनर एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य उक्त शिविरों में कर्मचारी कोड/जीआरडी संख्या एवं आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर तुरन्त गोल्डन कार्य बनवा लें।
श्री आर्य ने कहा कि प्रत्येक कार्मिक का तीनों लेवल से प्रमाणित विवरण आईएफएमएस पोर्टल पर अपलोड होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नजदीकी कोषगार से सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल वन विकास निगम कार्यालय में मदिरा पार्टी करने वाले चार कर्मचारी हुए निलंबित
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.