भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive.com )- भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करी कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अध्यक्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने संगठन की अहमियत पर जोर दिया, जबकि महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुवे संगठन के अनुशासन पर बल दिया।

इस अवसर पर नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भाजपा और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा जिला मंत्री प्रकाश आर्य पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा प्रदेश कार्यकारणी अंबा दत्त आर्या प्रगति जैन वर्षा आर्य कैलाश चंद्र सुयाल राजेंद्र कपिल राहुल चौहान पंकज अद्वैती लवेंद्र सिंह क्वीरा शिवांशु जोशी आशुतोष चंदोला बालम सिंह मेहरा धीरज पढ़ालनी शुभम कुमार आयुष कुमार वैभव आनन्द कंचन साह नंदकिशोर पांडेय मोहम्मद जावेद मुकेश कुमार अजीम खान प्रदीप कुमार बॉबी हिमांशु रावत हिमांशु उप्रेती विक्रम क्वीरा अमित पांडेय हिमांशु बिष्ट जीवन आर्या दान सिंह बोरा कुलदीप चंद्रा मीना बिष्ट सुधा आर्या तनुजा बगडवाल दीपा कनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page