हल्द्वानी- प्राधिकरण का अवैध कालोनियों पर बड़ा एक्शन, 2 कालोनियां सील

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के हल्द्वानी और गौलापार क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त की जांच के आदेश देने के बाद से ही जिला विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम की कार्यवाही लगातार जारी है।

प्राधिकरण की उपसचिव और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, ऋचा सिंह के द्वारा अवैध जमीन की खरीद-फरोख्त में लिप्त भू माफियाओ और बनाई जारी अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की जा रही है । वही आज भी प्राधिकरण की उपसचिव और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, ऋचा सिंह के द्वारा हल्द्वानी के गोजाजाली छेत्र में बिना जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बन रही 2 कालोनियों का खुद निरीक्षण कर अवैध पाए जाने पर जमीनों की नपाई कर उनको सील कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दरअसल गौलापार क्षेत्र में हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाना है जिसके बाद से हल्द्वानी और गौलापार छेत्र की जमीनों की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री के दौरान स्टांप शुल्क में चोरी सहित कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। जिस पर उनके द्वारा जमीनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अवैध तरीके से कालोनियां काटने और भूमि की खरीद-फरोख्त किए जाने को लेकर भी पूर्व में भी कार्यवाही की गई है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी । और उनके द्वारा जांच के बाद इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page