कोविड के बढ़ते मामलों के बीच जल्द बनेगा हल्द्वानी राजकीय मेडिकल काॅलेज में 500 बेड का एक और अस्पताल
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – कोविड के लगातार बढ़ रहे मरीजो को देखते हुए कुमाऊॅ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज में 500 बेड का एक और अस्पताल बनाया जायेगा। यह अस्पताल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से बनेगा। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस अस्पताल को बनाये जाने के लिए डीआरडीओ के अधिकारियों से कुछ दिन पहले वार्ता की थी। मेडिकल काॅलेज परिसर में बनने वाले इस अस्पताल से काफी रहात मिलेगी और कुमाऊॅ भर से आने वाले कोरोना मरीजों को तत्परता से इलाज मिलेगा।
बृहस्पतिवार को कर्नल त्यागी के नेतृत्व में डीआरडीओ की तीन सदस्यों की टीम के अधिकारियों द्वारा राजकीय मेडिकल काॅलेज में अस्पताल बनाये जाने सम्भावनाएं तलाशी तथा मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ काॅलेज परिसर का भ्रमण कर अस्पताल बनाये जाने के सम्बन्ध में गहनता से विचार विमर्श भी किया। जनकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज परिसर के बड़े मैदान में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जायेगा जिसमें 100 बेड आॅक्सीजन युक्त होगे तथा 125 आईसीयू बेड भी बनाये जायेगे। उन्होने बताया कि बनाने वाले इस अस्पताल में डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनाती प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी। अस्पताल के स्ट्रेक्चर आदि का निर्माण डीआरडीओ करेगा जबकि इस अस्पताल के निर्माण लोनिवि सहयोग करेगा, बिजली एंव पेयजल लाईनों के निर्माण में विद्युत, जलसंस्थान तथा पेयजल निगम सहयोग करेगा। श्री भण्डारी ने बताया फैब्रीकेटेड अस्पताल के निर्माण पर लगभग दस से पंद्रह करोड़ रूपये खर्च होने की सम्भवाना है। उन्होने बताया कि डीआरडीओ सदस्यों द्वारा निरीक्षण की रिर्पोट शासन को सौपी जायेगी। शासन से सहमति मिलने के उपरान्त तेजी से इस अस्पताल का निर्माण प्रारम्भ कर दी जायेगा।
यह भी पढ़ें : डीएम धीराज गर्ब्याल ने किया मिनी स्टेडियम में बन रहे 150 बेड के मिनी अस्पताल का मुआयना
निरीक्षण के उपरान्त सदस्यों द्वारा अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर डभ्आरडीओ के चीफ कन्ट्रेक्शन इंजीनियर गगन बाधवा, मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक यादव, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ.सीपी भैसोडा, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता जल निगम आशोक कुमार कटारिया,सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बीएस बिष्ट तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Big breaking : उत्तराखंड में सरकारी कार्यालय अब 1 मई तक के लिए बंद , आया आदेश
यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंचा आस्ट्रेलियाई कूट पक्षी -फोटोग्राफर रत्ना साह ने किया कैमरे में कैद
यह भी पढ़ें : viral video : करने चले थे भलाई , लेकिन डीएम साहेब को मांगनी पड़ गयी माफ़ी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.