स्वास्थ्य विभाग ने ली चैन की सांस : कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में रहे 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

सुनील भारती, नैनीताल (nainilive.com )- कोरोना संक्रमित युवक के सम्पर्क में आए 51 लोगों की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।सभी को क्वारंटीन केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


बीती 17 जून को दो युवक दिल्ली से नैनीताल पहुँचे थे। जिनकी जांच हल्द्वानी में करने के बाद दोनों को होम क्वारंटीन कर दिया था। लेकिन युवक होम क्वारंटीन न होकर लोगों के सम्पर्क में आ गए। 21 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में एक युवक के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद पूरे शहर में हल्ला हो गया। जिसके बाद जानकारी मिली कि युवक शहर समेत समीपवर्ती चौरसा गाँव के कई लोगों से सम्पर्क में रहा। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए युवक के परिवार व संपर्क में आये 50 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन कर दिया। साथ ही सभी के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

बीडी पाण्डे अस्प्ताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नैनीताल से भेजे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिसमें से 51 लोग संक्रमित युवक के संपर्क में आये थे। इससे पूर्व भी युवक के संपर्क में आये 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सभी को क्वारंटीन केंद्र से डिस्चार्ज कर होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page