उत्तराखंड में भारी बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों की खेती में नुकसान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में भारी बरसात का सिलसिला जारी है, भारी बारिश के चलते आम जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही भूस्खलन और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के मुताबिक उनके विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है, उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर आपदा मद से ग्रामीणों को मदद देने की मांग उठाई है।

वीओ- उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हो रहा है, कई जगह सड़कें बंद हो रही है, तो कई जगह भूस्खलन हो रहा है, यही नहीं ग्रामीण इलाकों में किसानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है, विधायक राम सिंह कैड़ा के मुताबिक गांव में कई जगह भूस्खलन हुआ है, लोगों के मकानों को भी नुकसान हुआ है, कई जगह रोड ब्लॉक है, लिहाजा उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि आपदा मद से कुछ धनराशि ग्रामीणों को मुहैया कराई जाए जिससे उनकी मदद हो सके, उन्होंने कहाप्रभावित इलाकों का सर्वे भी कराया जाए जिससे सही मुआवजा काश्तकारों और ग्रामीणों को मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page