नैनीताल जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चस्पा किये हेल्पलाइन स्टीकर्स

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बसों एवं टैक्सी में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हैल्प लाईन नम्बर 181, एवं वन स्टॉप सेंटर जैसे योजनाओं के स्टीकर्स चस्पा करवाए जा रहे हैं। जिला प्रोवेशन महिला कल्याण अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि प्रथम चरण में हल्द्वानी डिपो, काठगोदाम डिपो एवं रामनगर क्षेत्र की बस एवं टैक्सी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा महिला कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्टीकर्स चस्पा करे गए। जनपद की कुल 400 बस में ये स्टीकर्स चस्पा कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण निदेशालय पहुँचे आयोग उपाध्यक्ष पी सी गोरखा

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि 1098 बच्चों के लिए एक निशुल्क आपातकालीन सेवा है जिसमे गुमशुदा बच्चे, संकट में फंसे बच्चे, जरूरत मंद बच्चे संपर्क कर सकते है साथ ही 181 हैल्प लाईन नम्बर संकट ग्रस्थ महिलाओं हेतु 24 घंटे चलने वाली निशुल्क आपातकालीन सेवा है।
इन हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद बच्चे एवं महिलाएं तत्पर संबंधी नंबर पर शिकायत कर लाभ ले सकती है। इससे सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनमानस में भी सतर्कता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में आयोजित होंगे राशन कार्डों के लिए विशेष शिविर , जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किया रोस्टर

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page