बाल संरक्षण मुददों पर हल्द्वानी में हुआ बैठक का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive. com ) – जिला प्रोबेशन कार्यालय में बाल संरक्षण सेवा के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, व्यौमा जैन की अध्यक्षता में बाल संरक्षण मुददों पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उदद्ेशय संस्था में निवासरत बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करना एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन पालिसी के बार में बताया गया और सभी संस्थाओं को अनिर्वाय रूप से पालिसी अपने कार्यालय में चस्पा करने निर्देश दिये गए।

Ad


बैठक में बाल संरक्षण मुद्दों पर अहम चर्चा हुयी जैसे पॉक्सो एक्ट 2012, गुड टच व बैड टच, जे0जे0 अधिनियम के बारे में बताया गया। डीपीओ ने उपस्थित लोगों को बच्चों के सर्वाेत्तम हित में काम करने के साथ-साथ सभी को आपस में समन्वय स्थपित करते हुए कार्य करने, समस्त संस्थाओं को आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में बताया गया। अप्रैल माह को sexual harassment prevention के रूप में मनाया जाता है जिसके सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की हुई मृत्यु , 26 लोग घायल , सीएम धामी ने हॉस्पिटल पहुंच जाना घायलों का हाल
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

बैठक में बाल कल्याण समिति से पुष्पा काण्डपाल व विनोद कुमार, रेलव चाइल्डलाईन, रोडवेज चाइल्डलाईन, विमर्श चाइल्ड लाईन तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अन्तर्गत पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page