जीर्ण शीर्ण पंचायत घर में कैसे खुलेगा ई पंचायत सेवा केन्द्र

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, भीमताल ( nainilive.com )- भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार ई पंचायत सेवा केन्द्र को हर ब्लाक के हर न्याय पंचायत के पंचायत घर में खोला जाना है। पर भीमताल ब्लाक के पिनरौ न्याय पंचायत के पंचायत घर जीर्ण शीर्ण हालत में है। यहां ना बिजली है और ना ही नेट की सुविधा, पेयजल भी उपलब्ध नहीं है। अब इस केन्द्र को खोले जाने पर संशय उत्पन्न हो गया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर 2020 के दिन इन केन्द्रों का शुभारंभ किया था। इन केन्द्रों के माध्यम से ग्राम पंचायतों से संबधित समस्त डाटा बेस कार्य संपादित किये जाने हैं। पर वहीं पिनरौ में जहां पर पंचायत घर है वहां नेट के सिंग्नल ही नहीं है इसके साथ ही साथ कई अन्य सुविधाएं भी नहीं है। जहां भीमताल ब्लाक के बाकी ओखलढुंगा, रानीबाग, सांगुड़ीगांव, थपलिया महरागांव, ज्योलीकोट, खुर्पाताल छ न्याय पंचायतों में यह केन्द्र खुल गये हैं वहीं केवल पिनरौ न्याय पंचायत इस सुविधा से वंचित रह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

ग्रामीणों ने इ पंचायत सेवा केन्द्र को शीघ्र से शीघ्र खोलने की मांग को लेकर पिनरौ में बैठक आयोजित की। जिसमें सर्व सम्मति से पिनरौ न्याय पंचायत के अन्तर्गत पिनरौ ग्राम सभा के बीचों बीच बनें ओपन थियेटर परिसर में इस केन्द्र को बनाये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ओपन थियेटर परिसर में कक्ष के साथ साथ नेट की सुविधा, बिजली का संयोजन, पेयजल संयोजन, शौचालय आदि सभी की सुविधा है। वहीं अवगत कराया कि केन्द्र को खोलने की मांग को लेकर शीघ्र ही ग्रामीणों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी नैनीताल से मिलेगा और पंचायत घर में सुविधाएं नहीं होने की जानकारी देते हुए ई पंचायत केन्द्र को ओपन थियेटर परिसर में खोलने की मांग करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

केंद्र के संचालक उमेश पलडिया बताते हैं शासन से जो सूचि आई है उसके तहत पिनरौ का पिनरौ के पंचायत घर में इसको खोला जाना है। पर जिस स्थान पर पंचायत घर है वहां कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है यहां तक कि इंटरनेट भी नहीं आता है। इसलिये इसको ओपन थियेटर परिसर में खोले जाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : बदल गया निकाय चुनावों की सीटों का आरक्षण , नैनीताल सीट हुई महिला
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page