गायत्री परिवार, शान्तिकुंज की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’हरित हरिद्वार’’ योजना का हुआ प्रतीकात्मक शुभारम्भ
न्यूज़ डेस्क , हरिद्वार ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयन्ती वर्ष कार्यक्रम के पश्चात शान्तिकुंज के मृत्युंजय सभागार में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हरिद्वार जनपद के वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ’’हरित हरिद्वार’’ योजना का प्रतीकात्मक शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर हरकीपैड़ी स्थित श्री गंगा सभा के कर्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ’’हरित हरिद्वार’’ योजना के तहत प्रथम चरण कें रूफ टाॅप गार्डनिंग अभियान का शुभारम्भ गंगा सभा के कार्यालय की छत से गमलों में लौकी, कद्दू, करेला एवं तोरी के बीजों का रोपण कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि यह योजना एचआरडीए व नामामि गंगे दोनों संयुक्त रूप से संचालित कर रहे हैं। इसमें सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग भी है। इनके माध्यम से हर घर में लौकी, कद्दू, तोरी, करेला के बीजों का वितरण किया जायेगा। इससे लोगों को आर्गनिक सब्जी घर में ही प्राप्त हो जायेगी।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने कहा कि इस योजना का उद्श्य है कि हम प्रत्येक घर के रूफ टाॅप को ग्रीन बनाना चाहते हैं। इसमें विभिन्न सब्जियों के बीज व आर्गनिक खाद देकर प्रत्येक घर में बांटने की योजना है। इसमें एक समय के बाद पूरा हरिद्वार अगर ऊपर से देखा जाये तो पूर्ण रूप से हराभरा दिखेगा।
’’हरित हरिद्वार’’ योजना के शुभारम्भ के अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, श्री नितिन गौतम, श्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, मुख्य नगर आयुक्त श्री जय भारत सिंह, डीएफओ श्री नीरज कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह कठैत, बीइंग भागीरथी संस्था के श्री शिखर पालिवाल, डाॅ0 एम0आर0 शर्मा आदि पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.