आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 341 युवा सैन्य अफसर

आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 341 युवा सैन्य अफसर

आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 341 युवा सैन्य अफसर

Share this! (ख़बर साझा करें)

देश-विदेश के कुल 425 कैडेट बने अफसर

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में शनिवार को पासिंग परेड में अंतिम पग पार करते ही 341 नए सैन्य अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। परेड में देश-विदेश के कुल 425 कैडेट शामिल थे। सर्वाधिक 66 कैडेट उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से 37 कैडेट को सेना का हिस्सा बनने का गौरव हासिल हुए। कोविड के चलते पासिंग परेड सादगी से आयोजित की गई। सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण कर पास जेंटलमैन कैडेट्स से सलामी ली।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया आई एम ए में अपना परचम, स्कूल के 19 कैडेट शनिवार को बने सेना में अफसर
घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया आई एम ए में अपना परचम, स्कूल के 19 कैडेट शनिवार को बने सेना में अफसर


परेड ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर हुई। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह, कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। इसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली। ले. जनरल सिंह ने मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। दीपक सिंह को स्वर्ण, मुकेश कुमार को रजत व लवनीत सिंह को कांस्य पदक मिला। दक्ष कुमार पंत ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला। परेड के बाद पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि, 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page