कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा वर्ष 2022 हेतु प्री पी एच डी कोर्स वर्क को लेकर जारी हुई महत्वपूर्ण सूचना
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) – कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा वर्ष 2022 हेतु प्री पी एच डी कोर्स वर्क दिनाक 2 मई से डी एस बी परिसर नैनीताल, जे सी बोस परिसर भीमताल ,एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी,पी एन जी पी जी कॉलेज रामनगर,एस बी एस पी जी कॉलेज रुद्रपुर ,राधे हरि पी जी कॉलेज काशीपुर ,एच एन बी पी जी कॉलेज खटीमा , जी पी जी कॉलेज बाजपुर में प्रारंभ होंगे। कुलसचिव दिनेश चंद्र ने आज इस आसय का पत्र जारी किया है। तीन प्रश्न पत्र इस कोर्स वर्क में होंगे प्रथम प्रश्न पत्र 2 मई से 31मई तक रिसर्च मेथोडोलॉजी का दूसरा 1जून से 30 जून तक रीसेंट एडवांसेज इन सब्जेक्ट तथा तीसरा डिसर्टेशन 1जुलाई से 15अगस्त तक होगा ।
शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने कहा कि डिसर्टेशन जमा करने की अंतिम तिथि 31अगस्त 22होगी तथा विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर तक भी जमा हो सकते है । कोर्स ऑफलाइन संपन्न होंगे ।ऑनलाइन प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15अगस्त से 31अगस्त निर्धारित है।सभी शोधार्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में 75 प्रतिसत उपस्थिति अनिवार्य है ।शिक्षा संकाय का कोर्स वर्क एमबी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में होगा।जिन महाविद्यालय में 10से कम शोधार्थी होंगे वहा के शोधार्थी अन्य कॉलेज में कोर्स वर्क पूर्ण करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.