जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में डीएम गर्ब्याल ने दिए उद्योगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश
हल्द्वानी (nainilive.com ) – कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उद्योग संचालकों की विद्युत, जल व आदि समस्याओं के समाधान हेतु विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग उद्योग स्वामियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करें जिससे यथा शीघ्र समस्याओं का समाधान हो सके।
कोटाबाग में विद्युत का शट डाउन बार-बार होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को प्रातः 08 बजे से पहले, दोपहर में 01 से 02 व सांय को 05ः30 बजे के बाद शट डाउन करने के निर्देश दिए जिससे सुगमता से उद्योगों का संचालन हो। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में लंबित मामलों की समीक्षा भी गई। अधिकांश मामलों का निस्तारण होने पर उद्योगपतियों द्वारा जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कहा कि जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से कोटाबाग में 06 वर्ष से लंबित 11 केवी लाइन भी पूर्ण हो गई है। पूर्व में लंबित रामनगर के तेलीपुरा चिलकिया रोड चौड़ीकरण का कार्य लोनिवि द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
मैसर्स पिनेकल कोटाबाग को जलसंस्थान द्वारा पानी की आपूर्ति न करने के बावजूद भी विभाग द्वारा जलकर प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जलसंस्थान को उक्त बिल रदद् करने के निर्देश दिए। स्वरोजगार प्रशिक्षुओं और ग्राम स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित समान की बिक्री हेतु डोलमार में स्थान उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत को भूमि आंवटित करने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग को भूजियाघाट से सूर्या गांव सातताल मोटरमार्ग, कालाढूंगी से कोटाबाग मोटरमार्ग आदि के सम्बन्ध में शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अध्यक्ष हिमालयन चौम्बर्स रमेश चन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक बी एस चौहान, सीवीओ डॉ बी एस जंगपांगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई के एस बिष्ट, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि सहित समिति के सदस्य नयन पंत व अन्य उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.