हल्द्वानी में जमीन के नाम पर जवान से 51 लाख ठगे

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- सेना के जवान को जमीन दिलाने के नाम पर कुछ जालसाजों ने उनसे 51 लाख रुपए हड़प लिए। अब इस मामले में पीड़ित आर्मी के जवान ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बजूनिया हल्दू कठघरिया निवासी हरीश सिंह पुत्र दीवान सिंह आर्मी में हैं और अरुणांचल प्रदेश में तैनात हैं। हरीश एक प्लाट खरीदना चाहते थे। हरीश ने बताया कि हर्ष विहार गैर वैशाली बिठौरिया नंबर एक निवासी संजीव त्रिपाठी से जान पहचान थी। संदीप ने हरीश को अपने साले संदीप बाजपेयी, पत्नी सोनी त्रिपाठी व चचेरे ससुर रजनीकांत बाजपेयी से मुलाकात कराई।

आरोपियों ने बताया कि उनकी श्री बालाजी ट्रेडिंग नाम से फर्म है और उन्हें जमीन दिला देंगे। आरोपियों ने गौलापार हाईवे किनारे हरीश को 50 लाख कीमत की जमीन दिखाई और यह सौदा भी हो गया। सौदे के साथ एग्रीमेंट हुआ और 13 लाख रूपये हरीश ने आरोपियों को दे दिए। ये पैसे हरीश ने अपनी जयपुर पाडली स्थित जमीन बेचकर की। बाकी की रकम के लिए आरोपियों ने हरीश के घर के कागज बैंक में गिरवी रख एक सीसी लिमिट का बैंक एकाउंट अपने फर्म के नाम पर खुलवा दिया। जिसके बाद आरोपी रजिस्ट्री के नाम पर हरीश को टरकाने लगे।
कुछ दिन बाद पता लगा कि जिस प्लाट का उन्होंने सौदा किया था, वो प्लाट आरोपियों ने किसी और को बेच दिया। इस बीच आरोपियों ने उसके सीसी लिमिट एकाउंट से भी 38 लाख रुपए निकाल लिए। जिसकी हरीश को भनक तक नहीं लगी। इधर, संजीव त्रिपाठी की एक हादसे में मौत हो गई। आरोपी पहले तो पैसे देने की बात कहते रहे, लेकिन फिर मुकर गए। जिसके बाद हरीश ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page