नैनीताल में भाजपा को लगने जा रहा झटका , मनोनीत सभासद सहित कई दायित्वधारी हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की दलों के प्रति निष्ठाएं भी बदलने लगती हैं। दल बदल के इस खेल में विचारधारा या पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्ति के प्रति बदलती जा रही हैं। नैनीताल में भी चुनावी रण में भाजपा – कांग्रेस सहित अन्य दलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं का दल छोड़ने का सिलसिला चालु हो गया है। वहीँ सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा को नैनीताल नगर में बड़ा झटका लगने जा रहा है. भाजपा के एक मनोनीत सभासद भाजपा छोड़ कांग्रेस में ज्वाइन होने जा रहे हैं। वह भाजपा के दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं और समाज में विशेष प्रभाव रखते हैं । इधर आज प्रातः ही उनके द्वारा भाजपा के सभी व्हाट्सप्प ग्रुपों को छोड़ दिया गया है।

इसके साथ ही खबर आ रही है कि आज कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई दायित्वधारी , कई पूर्व में नगरपालिका का चुनाव लड़े नेता और कई विविध संगठनों के नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीँ कई विविध संगठनों के नेता पहले ही कांग्रेस में अपनी आस्था जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page