नैनीताल विधानसभा सीट में सरिता आर्य बदल सकती है समीकरण ?
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में संजीव आर्य का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है ऐसे में पार्टी की पुरानी एवं कर्मठ सरिता आर्य को टिकट मिलना लगभग नामुमकिन लग रहा है। ऐसे में क्या सरिता आर्य एक पूरानी कांग्रेसी होने के नाते संजीव आर्य का समर्थन करेंगी या फिर पिछले पांच सालो में उन्होंने जो जनसम्पर्क स्थापित किया था उसके बल पर किसी अन्य पार्टी का दामन थाम टिकट प्राप्त करने की कोशिश करेंगी ? यही सवाल नैनीताल विधानसभा के हर वोटर के मन में है। गौरतलब है की कुछ दिन पहले स्वयं राहुल गाँधी ने यह बात कही थी की एक परिवार एक टिकट का फार्मूला उत्तराखंड में भी लागू होगा अब ऐसे में या तो यशपाल आर्य को टिकट मिलेगा या फिर संजीव आर्य को तब सरिता आर्य का रास्ता साफ़ है परन्तु ऐसा नहीं हुआ तो क्या सरिता आर्य बीजेपी का दामन थाम और टिकट प्राप्त कर लिया तो निश्चित तौर पे संजीव आर्य के लिए एक प्रबल विरोधी के रूप में उभरेगी ?
सूत्रों की माने तो सरिता आर्य का बीजेपी में जाना लगभग तय है अभी इसकी कोई पुष्टि न तो सरिता आर्य ने दी है और न ही बीजेपी ने परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स एवं आम जान की बातो से ऐसा प्रतीत हो रहा है की आने वाले समय में कुछ बड़ी खबर सामने आने वाली है। ऐसे में कांग्रेस में टिकट को लेकर संजीव आर्य की दावेदारी जहाँ प्रबल हो जाती है वही भाजपा में सिरफुटव्वल होना लाज़मी है। दिनेश आर्य, हेम आर्य, मोहन पाल की उम्मीदवारी एवं टिकट की दावेदारी पर भी ग्रहण लग सकता है। सरिता आर्य के पूर्व विधायक एवं नैनीताल नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में विकास कार्य एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में महिलाओ एवं आम समाज में उनकी पैठ निश्चित रूप से संजीव आर्य को प्रबल टक्कर दे सकती है। ऐसे में नैनीताल विधान सभा का समीकरण जरूर बदल सकता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.