चारे की कमी को देखते हुए चारे की उपलब्धता बनी रहे, इस हेतु नैनीताल डीएम ने गठित की टीम

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- नैनीताल जिले में पशुओं को चारे हेतु भूसे की कमी व भूसे की कमी से पशुओं व जनपद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित है जिनका कार्य भूसे के भंडारण पर रोक व पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे की उपलब्धता बनाए रखना है। समिति में सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष व पशुचिकित्साधिकारी सदस्य है।

Ad

पशुओं के लिए सूखे चारे के रूप में मुख्य रूप से गेँहू के भूसे की अत्यंत कमी व कतिपय वर्ग द्वारा भूसे को बड़ी मात्रा में अनावश्यक रूप से भंडारण करने से उत्पन्न विकट परिस्थितियों के कारण पशु स्वामियों द्वारा पशुओं को परित्यक्त किये जाने से सड़क परिवहन में अवरोध /दुर्घटनाओं तथा कानून व्यवस्था को चुनौती पैदा होने की आशंका के दृष्टिगत पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध हो सके, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर निरीक्षण दल गठित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत
image description
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page