मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद चम्पावत व नैनीताल की जिला योजना की बैठक जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने की स्थगित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )-  मौसम विभाग द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में दिनांक 18 से 22 जुलाई तक ऑरेंज /रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि संपूर्ण उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी जनपदों में भारी से भारी वर्षा के कारण भूस्खलन ,बाढ़ , हाईवे को जोड़ने वाली सड़क के बाधित होने से प्राकृतिक आपदा की संभावना है। इसी भावी आशंका के दृष्टिगत जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा रेखा आर्य ने आगामी दिनांक 19 जुलाई को जिला चम्पावत व 20 जुलाई को जनपद नैनीताल की आयोजित होने वाली जिला योजना की बैठक स्थगित कर दी है ।


 मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज , रेड अलर्ट के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन टीम को एंबुलेंस एवं पर्याप्त चिकित्सा की व्यवस्था सहित अलर्ट रहने, सड़क से मलबा हटाने के लिए जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था एवं उसी दौरान घटने वाली प्रत्येक घटना की अद्यतन सूचना से अवगत कराने के निर्देश भी दिए है। साथ ही उन्होंने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज/ रेड अलर्ट एवं चेतवानी को ध्यान में रखते हुए सतर्कता, सावधानी एवं सुरक्षित रहें और अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page