भारतीय लूडो महासंघ ने डॉ महेंद्र राणा को किया उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन का सेक्रेटरी जनरल नियुक्त
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भारतीय लूडो महासंघ द्वारा उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन को मान्यता पत्र जारी करते हुए उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन के विधिवत गठन का मार्ग प्रशस्त किया । भारतीय लूडो महासंघ द्वारा उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन हेतु डॉ महेंद्र राणा को उत्तराखंड राज्य में लूडो खेल के प्रचार प्रसार एवं विधिवत रूप से महासंघ बैनर तले लूडो खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु उत्तराखंड राज्य लूडो एसोसिएशन का सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया है ।
इस अवसर पर डॉ राणा ने बताया कि लूडो खेल घर घर में खेले जाने वाला बहुत ही प्रचलित खेल है। इस खेल को मात्र मनोरंजन का साधन ना बनाते हुए विधिवत रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर लूडो एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रदान करेगा ।
सर्व विदित है कि लूडो खेल को बहुत ही अल्प संसाधनों के द्वारा खेला जा सकता है । यह खेल बाल्यावस्था से वृद्धावस्था तक समस्त आयु वर्गों में बहुत ही प्रचलित खेल है, परंतु इस खेल को विधिवत रूप से तय मानकों के अनुरूप खेलने हेतु भारतीय लूडो महासंघ द्वारा निर्धारित नियमावली के अंतर्गत प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा ।
डॉ राणा ने आशा व्यक्त की है कि विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में इस खेल को आयोजित किए जाने से इस प्रतियोगिता को जल्द ही स्कूल गेम्स तथा विश्वविद्यालय खेलों में स्थान बनाने का अवसर प्रदान हो सकेगा, जिससे इस खेल में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों को जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभागीता एवं मेडल स्थान प्राप्त करने से उच्च स्तरीय कक्षा में प्रवेश हेतु अधिमान अंक तथा विभिन्न नौकरियों में खेल कोटे के अंतर्गत रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकेंगे ।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ नागेंद्र शर्मा जी द्वारा लूडो खेल को उत्तराखंड राज्य में स्थापित किए जाने हेतु प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य में अत्यंत सुलभता से खेले जाने वाले इस खेल को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय मान्यता दिलवाए जाने से जहां एक और खेल के मानकों का समुचित ज्ञान प्रचारित व प्रसारित हो सकेगा, वही इस खेल के आयोजनों से आम छात्र छात्राओं को में खेल भावना का विकास किया जाना भी संभव होगा । उन्होंने कहा कि यह खेल इंडोर कैटेगरी के अंतर्गत बहुत ही कम संसाधनों से खेला जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की जल्द ही जिला एवं राज्य इकाइयों द्वारा उत्तराखंड राज्य में लूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.