अंतरिक्ष में आत्मनिर्भरता को इसरो ने थामा एरीज का हाथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- ब्रह्मांड के रहस्य जानने के लिए एरीज व इसरो के बीच महत्वपूर्ण अनुबन्ध शनिवार को किया गया है। अंतरिक्ष पर काम करने वाली देश के इन दो बड़े संस्थानों के करार होने से वैज्ञानिक उत्साहित हैं, वही अंतरिक्ष की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित होने की प्रबल संभावना भी जगी हैं।। एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी ने बताया कि पिछले कुछ सालों ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत दुनिया में अलग मुकाम स्थापित कर पाने में अद्वितीय सफलता हासिल करने में कामयाब हुआ है। मगर अब चुनौतियाँ बड़ी हो चली हैं। लिहाजा अब दोनों संस्थान मिलकर नए मिशन बनाकर उन्हें मुकाम तक पहुचायेंगे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़े अंतरिक्ष संस्थान के साथ एरीज को काम करने के अवसर मिला हैं। यह वास्तव में उनके लिए खुशी की बात तो है ही, लेकिन चुनौती भी उतनी ही है। हमारे पास मौका खुद को स्थापित करने का है। एरीज के वैज्ञानिकों की टीम पूरे मनोयोग से योगदान देकर देश और दुनिया में खुद को अलग मुकाम तक पहुचाने का प्रयास रहेगा। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह करार किया गया। जिसमें दोनों संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए एमओयू में इसरो के अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता एवं प्रबंधन निदेशालय के निदेशक डा.एके अनिल कुमार, डा. पी श्रीकुमार (सतीश धवन प्रोफेसर ), सह निदेशक देवा अरूल डेनियल, सह-निदेशक बुलबुल मुखर्जी, डा. वी गिरीश और उप कार्यक्रम प्रबंधक सीवीएसएस सौमित्रा जबकि एरीज की ओर से डा. ब्रिजेश कुमार, डा. अमितेश ओमर, डा. कुंतल मिश्रा, डा. मनीष नाजा, डा. टीएस कुमार और डा. संतोष जोशी आदि उपस्थित रहे.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page