Important News : जाने आज 1 अप्रैल से क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा ?
नई दिल्ली ( nainilive.com )- LPG Gas and SBI ATM charges 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गयी है। इसके साथ ही आम जनता को कुछ चीजों में जिनमे दैनिक आवश्यक वस्तुएं भी शामिल हैं , के दाम बढ़ा दिए गए हैं या फिर कुछ के दाम काम हो गए हैं। महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। नए वित्त वर्ष अर्थात् अप्रैल माह से एलपीजी सिलेंडर थोड़ा सस्ता हो जाएगा। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। जानिए गैस सिलेंडर के नए दाम क्या हो गए हैं – दिल्ली में 30.50 रुपए की कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1764.50₹, मुम्बई में 31.50 रुपए की कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1717.50₹, चेन्नई में 30.50 रुपए की कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1930₹, कोलकाता में 32 रुपए की कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1879₹ हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार कि ओर से हर महीने के परिक्षण के पश्चात एलपीजी सिलेंडर के नए दाम चालू किए जाते हैं।
वही दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई ने ज्यादा चार्ज वसूल झटका देने जा रही है। बताया जा रहा है कि एसबीआई की ओर से डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में इजाफा कर दिया गया है। इसमें क्लासिक, युवा, प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के साथ कई अन्य डेबिट कार्ड की फीस में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते है अब आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा। नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे। कुछ कार्ड के लिए ये नियम एक अप्रैल से लागू हो रहा है। वहीं, कुछ कार्ड्स पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एसबीआई ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस को बढ़ाया है। डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा वसूली जाने वाली वार्षिक फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। उदाहरण के लिए आपके पास प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड है तो आपको अब 425 + 76.5 (18% जीएसटी) = 501.5 रुपये का भुगतान करना होगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.