खुशखबरी : समूह ग के 423 पदों के निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

खुशखबरी : समूह ग के 423 पदों के निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

खुशखबरी : समूह ग के 423 पदों के निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में समूहों के 423 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें –1. उत्तराखंड पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक – 8 पदप्रयोगशाला सहायक –7 पद 2. रेशम विभाग के अंतर्गत–सहकारिता पर्यवेक्षक–2 पद 3. विभिन्न निगमों/ निकायों/ पंचायतों के अंतर्गत–पर्यावरण पर्यवेक्षक–291 पदउच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत –प्रयोगशाला सहायक– 87 पद 5. विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत–प्रयोगशाला सहायक– 9 पद फोटोग्राफर– 2 पद 6. उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहाय–5 पद7. कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट– 8 पद 8. संस्कृति निदेशालय के अंतर्गतरसायनविद्– 1 पद 9. जल संस्थान के अंतर्गत –केमिस्ट– 12 पद 10. पशुपालन विभाग के अंतर्गत –स्नातक सहायक– 2 पद शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा– साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास, कई पदों के लिए बीएससी अधिकतम शैक्षणिक योग्यता तय की गयी है। वही अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी चयन प्रक्रिया–सीबीटी परीक्षा (कुल 100 नंबरों की परीक्षा होगी और समय दो घंटे का होगा) के आधार पर होगी।

लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी नंबर लाना होगा।परीक्षा शुल्क– सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि– 19 अगस्त 2021 और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2021और अधिक संपूर्ण जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page