लालकुआं : सड़क पर टहलने निकली युवती का अपहरण, एसपी सिटी ने युवती की बरामदगी के लिए किया तीन टीमों का गठन
ऐजाज हुसैन, लालकुआं ( nainilive.com )- शनिवार रात सहेलियों के साथ कोतवाली से लगी सड़क पर टहल रही युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। सहेलियों के शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन कार सवार युवती को लेकर हल्द्वानी की तरफ भाग निकले।
युवती की बरामदगी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर लालकुआं कोतवाली को घेराव किया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने देर रात बल प्रयोग किया, लेकिन प्रदर्शनकारी कोतवाली में ही जमे रहे। रात करीब 12 बजे एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर हल्द्वानी की तरफ रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी युवती अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली से सटी सड़क पर टहल रही थी। तभी टांडा जंगल की ओर से एक कार उनके बगल में रुकी। उसमें से उतरे तीन युवकों ने युवती को पकड़ कर कार में बैठा लिया। यह देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग कुछ समझते तब तक कार चौराहे से हल्द्वानी की ओर मुड़ गई।
कोतवाली के बिल्कुल करीब हुए इस अपहरण के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और युवती की बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली में जमा हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा दिखाई गई सख्ती पर वह सफल नहीं हो सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग चुके हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.