लालकुआं पुलिस ने दस किलो चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा के खिलाफ अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस द्वारा 10 किलो चरस के साथ दो नशे के तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 हल्दूचौड़ में दो नशे के सौदागर पकड़े हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन बिष्ट निवासी नवाड़खेड़ा गौलापार तथा प्रकाश आर्य निवासी सुल्तान नगरी गोलापार बताया है, तलाशी के दौरान पवन के पास 5 किलो 200 ग्राम तथा प्रकाश के पास 4 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : तीसरे राउंड में इन वार्डों के प्रत्याशियों को मिली जीत , पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू सभासद निर्वाचित


लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है कि यह चरस कहां से लाए थे तथा कहां ले जा रहे थे। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस की यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर, उप निरीक्षक कमित जोशी, हरेंद्र नेगी, कांस्टेबल सुरेंद्र शिंदे, हुकुम सिंह, कपिल ओली आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बम्पर जीत , सरस्वती खेतवाल बनी नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page