लालकुआं : ट्रक चालक ने 15 सौ की लूट को बताया 50 हजार रुपये, मामला खुला तो सन्न रह गई पुलिस
ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com)- लालकुआं कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र हल्दूचौड़ में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से लुटा गया मोबाइल और 15 सौ रुपये की नगदी भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, ट्रक चालक से मारपीट कर ले गए 50 हजार
शनिवार को हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने शुक्रवार की रात्रि एवरग्रीन स्कूल के पास ट्रक चालक से हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि हल्दूचौड़ निवासी प्रकाश भट्ट अपने एक साथी के साथ पाल स्टोन क्रेशर के सामने से एक विक्रम पर सवार हुआ और आगेे जा रहे ट्रक का पीछा करने को कहा। गैस प्लांट के पास पहुंच कर दोनों ने UP26T 3699 के चालक मो. ताहिर को बुरी तरह पीटा तथा बाद में उसकी जेब से 15 सौ रुपये की नगदी व एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। श्री पराशर ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा पुलिस को गुमराह कर 15 सौ रुपये की बजाए 50 हजार रुपये बताए थे, घटना के बाद एक्टिव मोड़ पर आई लालकुआं पुलिस ने बड़ी तत्परता के साथ हल्दूचौड़ चौकी एवं अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त हल्दूचौड़ निवासी प्रकाश भट्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 तथा 396 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेेज दिया।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उपनिरीक्षक अजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल ललित सती, सुरेंद्र शिंदे, गंगा सिंह, गोविंद राम व शत्रुघन कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें : तीन बच्चों को छोड़कर फौजी की पत्नी फरार, लाखों के गहने व नगदी भी ले गई साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.