राष्ट्रपति को पत्र लिख बुजुर्ग ने मांगी इच्छा मृत्यु

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – देवभूमि के एक रिटायर्ड अफसर ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। बुजुर्ग का कहना है कि दिव्यांग होने के बाद उनके जीने की इच्छी खत्म हो गई है। अब वह किसी को परेशान नहीं करना चाहते।65 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी सोबन लाल वर्मा पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में डायबिटीज की अत्याधिक परेशानी के कारण अपने दोनों पैर खोने पड़े। संक्रमण फैलने की वजह से चिकित्सकों ने उनके दोनों पैर काट दिए। बुजुर्ग को रिटायरमेंट के दौरान जो धनराशि मिली, वह भी इलाज में खत्म हो चुकी है। जीवन में जितना कमाया वो सब बीमारी में लग गया। अब आलम यह है कि सोबन लाल वर्मा ने जीवन ना जीने का फैसला कर लिया है।

बता दें कि सोबन लाल वर्मा ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु देने का प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि अब उनके पास आगे का जीवन जीने और खाने, पीने के लिए कुछ नहीं बचा है। जीवन में असहजता और हताशा अपने चरम पर है। पत्र में उन्होंने दिव्यांगता का जिक्र कर कहा कि इतना लाचार होने के बाद जीने का कोई तात्पर्य नहीं रह गया है। वह अब दूसरों को कष्ट देकर जीना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

इस पत्र के फौरन बाद से जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बुजुर्ग को अस्पताल में पहुंचाकर उनके उपचार, कृत्रिम अंग की व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ डा. एचएस ह्यांकी ने कहा कि बुजुर्ग के मनोबल को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से काउंसलिंग कराई जा रही है। डीएम आशीष चौहान का कहना है कि पैर गंवाने से बुजुर्ग परेशान हैं। उनकी उचित काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page