नैनीताल में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ मॉ दुर्गा पूजा महोत्सव

नैनीताल में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ मॉ दुर्गा पूजा महोत्सव

नैनीताल में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ मॉ दुर्गा पूजा महोत्सव

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )-    सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के सहयोग से नैनीताल चल रहे मॉ दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत अंतिम दिन सोमवार को महिलाओं की ओर से की गई आरती, दपर्ण विसर्जन व देवी वरण के साथ ही तीन चक्कर मां नयना देवी मंदिर के भीतर ही परिक्रमा कराने के बाद मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का मां के जयकारों के बीच विधिवत धार्मिक रुप से नैनी झील में विसर्जन कर दिया गया. उसके बाद पूजा मंडप मे शांति जल व विजया सम्मेलन का आयोजन कर पांच दिवसीय महोत्सव के समापन की घोषणा की गई।


इससे पूर्व सुबह 9.29 बजे पुजारी नरेंद्र नाथ चटर्जी के नेतृत्व में महादशमी पूजा का समापन किया गया। उसके बाद महिलाओं की ओर से पूजा अर्चना की गई तथा भक्तजनों की ओर से भजन कीर्तन किए गए. उसके बाद दर्पण विसर्जन व देवी वरण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मंदिर का वातावरण भक्तिमय बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"


दोपहर ठीक 12 बजे मूर्तियों की शोभा यात्रा मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली गई. उसके बाद मां के जयकारों के बीच मूर्तियों का नैनी झील में विविध अनुष्ठानों के साथ विसर्जन कर दिया गया। अंतिम दिन हुए अनुष्ठानों को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक क्रमश: पी.के.शर्मा, सुरेंद्र चंद्र चौधरी, दीपक गुरुरानी, विनोद पंत व गुरुविन्दर सिंह, अध्यक्ष चंदन कुमार दास, उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह फत्र्याल, महासचिव नरदेव शर्मा, वित्त सचिव राकेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश चंद्र भट्ट समेत के.एस.अधिकारी, तृप्ति गुहा मजूमदार, शंकर गुहा मजूमदार, उमेश मिश्रा, शिवराज सिंह नेगी, पवन व्यास, दिनेश अग्रवाल, भोला वर्मा, सत्यम भट्ट, सचिन दास, अक्षय चौधरी, अक्षय अग्रवाल, मुकुल जोशी, सुरेश चौधरी,सरदार गुरुविंदर सिंह, भाष्कर महतोलिया, नंदी चौधरी, सीमा गुरुरानी, डा.सरस्वती खेतवाल, दीपक जलाल, दीपक कुमार, राहुल, विजय, रमेश, संजू, प्रशांत कुमार, दिनेश थापा, संजय कुमार, दीप चंद्र जोशी, डी.एस.जीना, दीपक व गौरव आदि भक्तजन भक्तिभाव से जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page