नशे की पूर्ती लिए स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को कोतवाली लालकुआँ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
नैनीताल ( nainilive.com )- श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डा0 जगदीश चन्द्र भट्ट पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात(नोडल अधिकारी ए.एन.टी.एफ), श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुओं के सफल पर्यवेक्षण में दिनांक 02/10/2023 को श्री डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम वरि0उ0नि० प्रथम हरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा मय हमराही कर्म० गणों के द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान आरोपी जयप्रकाश पुत्र मूल चन्द्र कोहली निवासी बंडिया भट्टा वार्ड नं0 4 रेलवे कॉलोनी किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर को वाहन मोटर साईकिल संख्या- UKO6-BB-4002 से 6.09 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये मय स्मैक बेचकर कमाये गये 4990/- रू० कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया कि नशे की पूर्ती हेतु स्मैक लेकर लालकुआँ / हल्द्वानी में बेचने आना बताया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली लालकुआं एफ. आई. आर. न- 258/23 धारा- 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
बरामदगी:-
1- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या- UKO6-BB-4002
2- 6.09 ग्राम अवैध स्मैक
3- स्मैक बेचकर कमाये गये 4990/-रू0
पुलिस टीम-
1- वरि0उ0नि0 प्रथम श्री हरेन्द्र सिंह नेगी
2- कानि0 कमल बिष्ट
3- कानि0 श्री आनन्दपुरी
4- कानि0 श्री प्रहलाद सिंह
विवेचक:- व00उ0नि0 द्वितीय विमल कुमार मिश्रा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.