मण्डलायुक्त दीपक रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएमजीएसवाई की लचर कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
हल्द्वानी ( nainilive.com )- मण्डलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने पीएमजीएसवाई की लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग सुनिश्चित करें कि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किए जाए।
उन्होंने जनपद में सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर मुख्य अभियंता पेयजल निगम को कार्य मे देरी कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त ने फतेहपुर बेलबसानी, खैरना बेतालघाट, बोरा गांव देवीधुरा, व्यासी सिलटना आदि निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मनोज कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.