हल्द्वानी के मानवेंद्र बिष्ट ने कम उम्र में पाया बड़ा मुकाम
हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊं क्षेत्र के द्वार हल्द्वानी नगर में एक छोटे से बालक ने अपनी लेखनी के दम पर बहुत कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है । हल्द्वानी के आर्यमन विक्रम बिड़ला स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र मानवेंद्र बिष्ट ने लघुकथाओं को लिख कर अपनी लेखनी का दम दिखाया है। ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रकाशित उनकी लघुकथाओं को लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं । ऑनलाइन e books की दुनिया में लोग हल्द्वानी के इस नन्हे कथालेखक मानवेंद्र को एमकेएस बिष्ट (MKS BISHT) के नाम से ज्यादा जानते हैं।
मानवेंद्र के पिता ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी- हल्दुचौड़ कैंपस के निदेशक है। वह हल्द्वानी के प्रतिष्ठित आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में कक्षा 9 में अध्ययनरत है । वह अभी तक 5 लघुकथाएं लिख चुके हैं जो ई-बुक के रूप में उनकी वेबसाइट manvendra16.stck.me पर उपलब्ध है।
मानवेंद्र बताते हैं की बचपन से ही एआई (AI) (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कंप्यूटर ने अपना ध्यान उनकी तरफ आकर्षित किया है। फ्यूचर में वह एक अच्छे इंसान के अलावा खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं ।
वह कहते है कि मेरा मानना यह है की उम्र का प्रतिभा से कोई लेना देना नहीं है। शुरू से मेरे माता-पिता मेरे गुरु रहे हैं। मेरी एक छोटी बहन है जो को कक्षा 2 में पढ़ती है। मुझे प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड और जय शेट्टी से भी प्रेरणा की प्राप्ति हुए हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.