मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दिए गए बयान की “किसी के दबाव में आकर बाज़ार नही खोले जाएँगे” की माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने की कड़ी निंदा, रखे 7 सवाल सामने

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने भी की उत्तराखंड सरकार से व्यापारिक लोन को री-स्ट्रक्चर करने की मांग

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने भी की उत्तराखंड सरकार से व्यापारिक लोन को री-स्ट्रक्चर करने की मांग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा बाजार खोलने को लेकर दिए गए बयान को लेकर व्यापारियों में विरोध शुरू हो गया है। नैनीताल में भी व्यापार मंडल द्वारा इस बारे में कड़ा विरोध दर्ज किया है। अपने विरोध को प्रेस को जारी ज्ञापन देकर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा की जहाँ एक तरफ़ मंत्री श्री कौशिक जी के मुख्यमंत्री जी को दिए गए सुझाव की सार्थक हालातों के चलते अब बाज़ारों को खोलना चाहिए उनका आभार व्यक्त करता है वही दूसरी तरफ़ श्री सुबोध उनियल जी द्वारा कही गयी बात की “किसी के दबाव में बाज़ार नहीं खोले जाएँगे” की कड़े शब्दों में निंदा करता है बल्कि पूरी तरह से विरोध करता है।

जन प्रतिनिधि होते हुऐ आज के हालातों में हर वर्ग की बात ध्यनापूर्वक समझना आपका फ़र्ज़ है। ख़ास कर के जिस व्यापारी वर्ग ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद करे और प्रशासन का साथ दिया उसके इन कठिन हालातों की तरफ़ आप इस तरह रुख़ रखेंगे तो इसे व्यापारी वर्ग ना आपको ना आपकी सरकार को और ना आपके इस प्रकार के विचारों को स्वीकार करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

इस सम्बंध में अगर हम आपसे यह सवाल करें तो आपका क्या जवाब होगा :

1.  हमारा आपसे प्रश्न है क्यों हालातों की पूरी तरह अन देखी कर कुम्भ का आयोजन किया गया 

2.  व्यापारी वर्ग आपकी इन ग़लतियों के लिए GST aur Income टैक्स की Late Fee या interest क्यों अदा करे तथा जो व्यापारी अपने व्यापार से लिए लोन को जल्द से जल्द चुकाना चाहता था वो असहाय आपकी गलती की वजह से क्यों महसूस करे

3.  क्या आपका यह फ़र्ज़ नही बनता की गलती करने के बाद व्यापारी वर्ग के लिए आप अपनी और केंद्र सरकार से उक्त ख़ामियाज़ा जो व्यापारी आपके गलती की वजह से झेल रहा है उसे relief देने का कार्य करवाएँ ना की इस प्रकार की बात कह कर उसके हालत को नज़रंदाज़ कर भ्रम में जिए की आप प्रदेश की जनता की रक्षा करना चाहते हैं 

4.  क्या आपको इस बात का अहसास नही है की ये वही व्यापारी वर्ग है जिसकी वजह से प्रदेश की आय होती है जिससे आप की सरकार विभिन्न विभागों की तनख़्वाह देती है और आप सरकारी वाहनो में घूमते हैं 

5.  क्या आपको लगता है की व्यापारी वर्ग COVID के हालातों को नही समझता है और सरकार के ऊपर दबाव कोई निजी स्वार्थ के लिए कर रहा है

6.  क्या आपको लगता है व्यापारी वर्ग अपनी कठिनाइयों का झूठा प्रदर्शन कर रहा हैं 

7.  मंत्री जी इस बात जवाब दीजिए की व्यापारी वर्ग के लिए इन मुश्किलों से बाहर लाने के लिए आपने अभी तक क्या ठोस कदम उठाया है 

आपकी ही की तरह हम व्यापारी वर्ग भी किसी तरह से प्रदेश की कोविड लड़ाई में कम साथ नही खड़े हैं आपका यह statement बेहद ही दुखद है और हमें आपसे भी उम्मीद है आप तुरंत बाज़ार खुलवाने की तरफ़ कार्यरत होंगे या व्यापारी वर्ग को उक्त relief पहुँचाएँगे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page