श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 में रचनात्मक सहयोग हेतु मातृ शक्ति को किया गया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में आज मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया । श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 में रचनात्मक सहयोग हेतु इन्हे सम्मान स्वरूप माता की चुनरी , मां नंदा सुनंदा का चित्र तथा खजाना प्रसाद भेट किया गया । 104 महिलाओं को आज धन्यवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ एडवोकेट उच्च न्यायालय सीडी बहुगुणा ने सम्मानित किया । इस अवसर पर बहुगुणा ने कहा की श्री राम सेवक सभा रचनात्मक कार्यों का केंद्र है तथा मात्र सक्ति का योगदान अमूल्य है ।

कार्यक्रम में जीत सिंह आनंद ,मुकेश जोशी ,डॉक्टर सरस्वती खेत वाल ने भी विचार रखे । अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी एवम प्रो ललित तिवारी ने किया । कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समीक्षा भी दी ।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

कार्यक्रम में संरक्षक गिरीश जोशी अशोक साह ,, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की ,दिनेश भट्ट, हीरा सिंह ,गोधन सिंह, दीप्ति बोरा , केदार सिंह राठौर , केएस कार्की ,अजय बिष्ट ,धर्मेंद्र शर्मा ,अरुण कुमार ,मंजू बिष्ट ,रेशमा टंडन ,तनु डालाकोटी , सुनीता वर्मा , चंचला बिष्ट ,ममता ,भावना , पुष्पा बावड़ी , मोनिका साह , कमला रावत ,मंजू कांडपाल , मधु बिष्ट , तनुजा , कुसुम लता सनवाल , रेणु कुंवर , भावना खुलबे ,ललिता ,तारा राणा ,आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page