डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित हुई बेस एवं महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com)- जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति बेस एवं महिला चिकित्सालय की बैठक लेते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रथम किश्त के रूप मे 1 करोड़ के अनुदान एवं 70 लाख यूजर चार्जेस से प्राप्त धनराशि का अनुमोदन किया गया। जिसमें 50 हजार की धनराशि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकांे के देय वर्दी भत्ते के भुगतान, 2 लाख फार्मो की छपाई, लेखन सामग्री, प्रिंटर आदि के लिए 18 लाख की धनराशि से चिकित्सालय के लिए औषधि, पटटी आदि,15 लाख की धनराशि से चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव हेतु अनुमोदन किया गया। विभिन्न मदों में देनदारियों हेतु प्रस्ताव को समिति द्वारा पारित किया गया। साथ ही चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए ।

जनपद में वर्तमान में 108 ऐबुलैंस के कुल 23 वाहन संचालित है जिनमें से कुछ वाहन खराब होने पर जिलाधिकारी ने 108 के इंचार्ज को ऐबुलैंस की संख्या बढाने के साथ ही खराब एंेबुलैंस को 48 घंटे के भीतर मरम्मत कर आरटीओ से फीटनैस प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

इससे पूर्व रामनगर भ्रमण के दौरान स्वर्गीय राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विषय में लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पीपीपी मोड पर संचालन हेतु चयनित कंपनी के प्रतिनिधियों को देहरादून से वार्ता हेतु बुलाने के निर्देश सीएमओ को निर्गत किए थे, जिसके क्रम में आज संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, जिनकी बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में साफ सफाई के साथ ही मरीजों के साथ व्यवहार ठीक ना होने की शिकायत लगातार मिल रही है। जिलाधिकारी ने ओपीडी की टाइलेट को दिन में तीन बार सफाई कराने व शिकायतों के समाधान के लिए एक कार्मिक की हॉस्पिटल के शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिये ताकि जन शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके।उन्होंने कहा चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था सुचारू की जाए तथा चिकित्सालय परिसर में पानी के साथ ही साफ सफाई व्यवस्था नियमित की जाए। चिकित्सालय के सम्बन्ध में पीपीपी मोड़ संचालक कर्ता द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के भीतर चिकित्सालय की कमियों को दूर कर दिया जाएगा व पुनः शिकायत नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित


इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कमलेश कुमार जोशी, विधायक प्रतिनिधि इर्षत अली, सीएमएस डॉ सविता ह्यांकी, डॉ ऊषा जंगपांगी, एसीएमओ डॉ ऐन सी तिवारी, कोषाधिकारी हेम चन्द्र कांडपाल सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page