2051 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का होगा कारोबार औषधीय पौधों का – प्रो ललित तिवारी

2051 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का होगा कारोबार औषधीय पौधों का - प्रो ललित तिवारी

2051 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का होगा कारोबार औषधीय पौधों का - प्रो ललित तिवारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- प्रो ललित तिवारी निदेशक, शोध एवम् प्रसार ,कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मानव विकास संसाधन एवम् विकास केंद्र द्वारा 25 जनवरी 2021से 8 फ़रवरी 2021 तक आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में ऑनलाइन व्याख्यान दिया। प्रो तिवारी ने औषधीय पोधों की विवधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व में 5200औषधीय पौधों की प्रजातियां हैं, भारतीय हिमालय क्षेत्र में 18,440 प्रजातियां हैं,और भारत में 7500 औषधीय पौधों की प्रजातियां हैं। उत्तराखंड में 701पौधों की प्रजातियां औषधियां गुण युक्त हैं,तथा 250 क्रूड ड्रग प्लांट यहां होते हैं।

यह भी पढ़ें : नीरज जोशी ने 30वीं बार किया स्वैच्छिक रक्तदान

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

प्रो तिवारी ने थुनर, सतवा,वन अजवाइन,अग्नि, कुठ, हथाजरी,चंद्रवन, नैर बज्रदंती, ,चूक,अमलताश, हरड़ की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2051 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का कारोबार औषधीय पौधों का होगा, जो प्रतिवर्ष 7 प्रतिवर्ष की वृद्धि दर्शाता है। भारत में 2500 व्यापारिक औषधीय प्रजातीय में से 1587आयुर्वेद में, सिध्चा में 1128, यूनानी में 503, सोप गिरियां में 253 तथा 192 प्रजातियां पश्चिमी औषधीय तंत्र में प्रयुक्त होते हैं। विश्व में 5,12,000 मीट्रिक टन हर्बल ड्रग की जरूरत है। औषधीय पौधे केवल 22प्रतिशत ही खेती से मिलते है जबकि शेष जंगल से प्राप्त होते हैं। इसबगोल,अश्वगंधा,पीपली, तुलसी, वासा दो हजार से तीन हज़ार मीट्रिक टन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

यह भी पढ़ें : नगर पालिका सभागार में हुई कर निर्धारण व दाखिल खारिज की बैठक

प्रो तिवारी ने अष्टवर्ग के पौधों पर भी प्रकाश डाला है। प्रो तिवारी ने बताया कि औषधीय पौधों का संरक्षण सतत विकाश के लिए अनिवार्य है , जिससे उनकी जनसंख्या बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग ओषधीय पौधों की खेती सहित कॉर्पस फंड बनाना होगा जिससे इनका उत्पादन एवम् आर्थिकी दोनो बड़ सकेंगे।रिफ्रेशर कोर्स लाइफ लाइन साइंस दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित है तथा इसके संयोजक प्रो पी एल उनियाल है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

यह भी पढ़ें : जल्द ठीक नही हुए सीवर लाईन तो जल संस्थान के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन:सभासद पुष्कर बोरा

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page