तल्लीताल बाजार वार्ड की समस्याओं के समाधान को लेकर सभासद प्रेमा अधिकारी ने सौंपा आयुक्त को ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- तल्लीताल बाजार की दुर्दशा और घटिया सौंदर्यीकरण की समस्या के समाधान को लेकर तल्लीताल बाजार वार्ड सभासद प्रेमा अधिकारी ने मंडलायुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा । आयुक्त दीपक रावत को सौंपे ज्ञापन में सभासद प्रेमा अधिकारी ने वार्ड की गंभीर समस्याओं की ओर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया और उनसे क्षेत्र की समस्या के समाधान का निवेदन किया ।

अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि तल्लीताल वार्ड नं0-15 के बाजार क्षेत्र में जे०जे० इण्टर प्राईजेज व जिलाधिकारी महोदया आवास तक सड़क की हालत अत्यधिक खराब हो रही है। जगह-जगह पर गढडे व नालियां खराब हो हुयी है। इसी मार्ग पर अत्यधिक स्कूली बच्ची का आना जाना रहता है जो वर्षात के समय अत्यधिक पानी होने से नालियों बन्द होने से स्थानीय लोगों के घरों एवं दुकानों पर जाता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है । इसी मार्ग पर नैनीताल के लगभग सभी कार्यालय एवं स्थानीय जनता के आने जाने का एक मात्र रास्ता यह है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

वहीं उन्होंने कहा कि महोदय तल्लीताल बाजार में सौन्दर्यकरण के नाम पर जो मजाक किया गया है जो कि क्षेत्रवासियों व बाजार वालों के साथ बहुत ही सोचनीय एवं निदनीय है जिस कारण प्रतिदिन क्षेत्र की जनता व क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जो बहुत ही गम्भीर विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर तथा क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र उक्त समस्या का समाधान करने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धितों को निर्देशित करने की महति कृपा कीजिएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page