मौसम विभाग ने जारी किये पूर्वानुमान , इन जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी

Share this! (ख़बर साझा करें)

Dehradun ( nainilive.com )- राज्य मे हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, राज्य मे कई सड़कें और पुल भी भारी बारिश की चपेट में आ गये हैं कई सड़कें भी बंद चल रही हैं। वहीं राज्य मौसम केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान जारी किये हैं जिनमे राज्य के नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर तथा अल्मोडा जनपदों के अधिकांश स्थानों में तेज वर्षा , बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा देहरादून जनपदों के अनेक स्थानों में तथा शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षों / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। weather alert uttarakhand weather alert nainital

राज्य के चम्पावत जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर तथा नैनीताल उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राज्य के बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव दौर होने की संभावना है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। वहीं राज्य की राजधानी देहरादून मे  मौसम पूर्वानुमानः आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ बौछार के एक से दो दौर होने की संभावना है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page