जनपद में अब तक 12614 प्रवासी आ चुके है वापस:जिलाधिकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद मे बाहर प्रान्तों से ट्रेन,बसों व निजी वाहनों से प्रवासियों की आमद हो रही है। जिन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत एवं होम कोरेन्टीन करना आवश्यक है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद मे अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 12614 प्रवासी आ चुके है। जिन्हे ग्रामीण क्षेत्रो मे ही होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया गया। जिसमें से अब तक 7567 प्रवासियों ने अपनी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे 8873 प्रवासी होम कोरेन्टीन व 3741 संस्थागत कोरेन्टीन किये गये। विकास खण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 541 प्रवासी आये हैं जिनमें से 398 प्रवासियों को होम कोरेन्टीन व 143 को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

ब्लाक रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 2238 प्रवासी आये है जिनमें से 2008 को होम कोरेन्टीन व 230 प्रवासियो को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया। हल्द्वानी ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों मेे 2127 प्रवासी आये है जिनमे से 1950 होम तथा 177 प्रवासियों को संस्थागत, बेतालघाट ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों 2643 प्रवासियों मे से 1429 होम व 1214 संस्थागत कोरेन्टीन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

ओखलकांडा ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों मे 1274 प्रवासियों मे से 646 होम व 628 प्रवासी संस्थागत कोरेन्टीन, रामगढ ब्लाक के 59 ग्राम पंचायतों मे पहुचे 1213 प्रवासियो मे से 645 होम व 568 संस्थागत कोरेन्टीन, कोटाबाग ब्लाक मे 56 ग्राम पंचायतों मे 1723 प्रवासियों मे से 1113 होम व 610 संस्थागत तथा भीमताल ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों मे पहुंचे 855 प्रवासियों मे से 684 होम कोरेन्टीन व 171 प्रवासियों को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया।

डीएम बंसल ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत कोरेन्टीन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्वलांस व होम कोरेन्टीन पर पैनी नजर रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की आइडीएसपी की टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीमों को दिये। उन्होेंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों मे नियमित भ्रमण कर कोरेन्टाइन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सर्वलांस व कोरेन्टाइन की सूचनाएं कन्ट्रोल रूम मे नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन देगे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों से कोरेन्टीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होने कहा जो कोरेन्टीन प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता पाया जायेगा उन पर एफआईआर करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page