पिछले 14 दिनों से 85 जिलों में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com)- देश में कोरेाना वायरस महामारी से निपटने और लॉकडाउन को लेकर सोमवार को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के दौराान   80 फीसदी मंडियों का संचालन जारी होगा. 26 अप्रैल तक देश में 80 फीसदी गेहूं कटाई का काम हो गया है.

लॉकडाउन के दौरान गेहूं की बिक्री आसान होगी. 60 फीसदी फूड प्रोससिंग यूनिट को काम शुरू हो गया है. वहीं पिछले 14 दिनों में 85 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं है. देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई केस नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम ने मुख्यमंत्रियों से सजग और सचेत रहने को कहा है. पीएम ने अन्य बीमारियों के इलाज में कोई ढिलाई नहीं बरतने की बात मुख्यमंत्रियों से की है. फ्रंटलाइन वर्कर्स, किसी व्यक्ति या किसी समुदाय के साथ कोरोना की वजह से भेदभाव नहीं होना चाहिए. यह लड़ाई कोरेाना वायरस के खिलाफ है न कि कोरेाना मरीज या करेाना योद्धाओं से. 

पिछले 24 घंटों में 1396 नए मामले, रिकवरी दर 22.17 फीसद

उन्होंने बताया कि देश में 1396 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 27,892 हो चुके हैं. 20,835 लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. पिछले 1 दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6184 ठीक हो चुके हैं. इमपॉवर्ड समूह 5 के संयोजक परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि रेलवे ने भी बढिय़ा काम किया है. यदि आप रेक की गति को देखते हैं, तो पाएंगे कि यह 30 मार्च को 67 प्रतिशत से बढ़कर 25 अप्रैल तक 76 प्रतिशत हो गया है.  

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page