प्राधिकरण आने के बाद हो रहा है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार: हरीश रावत
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं भ्रमण के आखरी पड़ाव में नैनीताल पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने, गुरुवार को नगर के मल्लीताल स्थित नैनीताल क्लब में मीडिया को संबोधित किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीमांत क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन को 2013 की आपदा की पुनरावृत्ति करार दिया है। कहा है कि समय रहते यदि क्षेत्र का विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत अध्ययन करवाकर कारणों की जांच नहीं की गई तो परिणाम और भी भयावह हो सकते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां त्रिस्तरीय पंचायती संस्थाओं के लिए दमनकारी साबित हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि ग्राम पंचायतों को त्रिस्तरीय पंचायती सिस्टम को मजबूती देने के लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाए।
प्राधिकरण को नोट छापने की मशीन करार देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को तो खिड़की लगाने के लिए भी अनुमति नहीं मिलती, जबकि साधन संपन्न और रसूखदारों की भवनों की मंजिलें बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर विस्तृत चर्चा और निर्णय लेने की मांग की इस दौरान उन्होंने मनु महारानी और अमतुल स्कूल के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। संस्थान प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्णय की निंदा करते हुए जिलाधिकारी से अपील की कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए
इस दौरान पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,वरिष्ठ कांग्रेसी हेम आर्य,वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे,मारुति नंदन साह, नारायण पाल,खष्टी बिष्ट,धीरज बिष्ट,कैलाश अधिकारी,सभासद पुष्कर बोरा,सभासद निर्मला चंद्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी जेके शर्मा,कृष्णा साह, धरीज आर्य,मोहमद जुनैद,अरविंद ब्यास,पवन जाटव,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.