माँ जियारानी की तरह ही शक्ति व बलिदान की प्रतीक है उत्तराखण्ड की हर एक महिला

माँ जियारानी की तरह ही शक्ति व बलिदान की प्रतीक है उत्तराखण्ड की हर एक महिला

माँ जियारानी की तरह ही शक्ति व बलिदान की प्रतीक है उत्तराखण्ड की हर एक महिला

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली में राज्य आंदोलनकारी रही महिलाओ को किया गया सम्मानित

शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भवाली में माँ जियारानी सम्मान समारोह आयोजित कर राज्य आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिलाओ को सम्मानित किया। भव्य सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारी रही शांति पांडे, सरोज आर्य , मोहिनी बिष्ट , विमला अधिकारी , दीपा बिष्ट को तस्वीर व स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुवे महिलाओ की राज्य आंदोलन में भूमिका के बारे में बताया कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाओं ने राज्य आंदोलन के समय अभूतपूर्व त्याग व बलिदान दिया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।

अपना सर्वस्व न्योछावर कर महिलाओ ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन को ऐसे मुकाम पर पहुचाया, जिसका ऋणी प्रत्येक उत्तराखण्ड वासी ताउम्र रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्य्क्ष वर्षा आर्य व संचालन महामंत्री अलका जीना व पोरवी वर्मा ने किया। इससे पहले युवा मोर्चा के अमृत महोत्सव के तहत 5 पांच किलोमीटर दौड़ पूरी करने वाले विजयी प्रतिभागियों को जिला उपाध्यक्ष प्रगति जैन ने पुरुस्कृत भी किया। वही बच्चो के लिये ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें भी पुरस्कार दिये।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मोहिनी पोखरिया, विशिष्ट अतिथि जिला अध्य्क्ष प्रतिभा जोशी, मुख्य वक्ता पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा रही। कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपाली कन्याल, कुमाऊं संयोजक उमा पढालनी, पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष नींमा बिष्ट, रीना मेहरा, जिला उपाध्यक्ष प्रगति जैन, जीवंती रावत, पूनम जोशी, श्रुति तिवारी, सोनू साह, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, प्रदेश अध्य्क्ष अम्बा दत्त आर्य, अनुसूचित मोर्चा अध्य्क्ष प्रकाश आर्य , कुंदन चिलवाल , पुष्कर जोशी , दीपिका बिनवाल , जानकी लोहिया , मधु गेलाकोटी , पिंकी नायक , ज्योति साह , सुधा आर्य , अभिरूचिका, कल्पना करायत , रवि आर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page