सरकार जनता के द्वार के तहत कोटाबाग में लगा बहुउददेशीय शिविर

सरकार जनता के द्वार के तहत कोटाबाग में लगा बहुउददेशीय शिविर

सरकार जनता के द्वार के तहत कोटाबाग में लगा बहुउददेशीय शिविर

Share this! (ख़बर साझा करें)

कोटाबाग/हल्द्वानी (nainilive.com )- सरकार जनता के द्वार के तहत बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग मे प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता मे बहुउददेशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सम्बोधित करते हुये श्री भगत ने कहा कि बहुउददेशीय शिविर आयोजन का मुख्य उददेश्य जनता की समस्याये उनके क्षेत्र मे ही जाकर समाधान करना है। उन्होने कहा जनता योजनाओं की जानकारियां लें तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होने कहा कि बहुउददेशीय शिविर में चिकित्सा विभाग के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक आये हुये हैं उनसे मरीज अपनी जांच कराये तथा दिव्यांग अपने प्रमाण पत्र बनवा लें, ऐसे शिविर बार-बार नही लगते इसलिए इसका पूर्ण लाभ उठायें। श्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर मे जनता द्वारा उठाये गई समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोटाबाग के सोंनजाला के तोक नाथुवाला में तथा हल्द्वानी विकास खण्ड के ग्राम सभा आनन्दपुर के ग्राम हरिपुर कुंवरसिह मे जल्द बनेंगे मिनी स्टेडियम। श्री भगत ने कालाढूगी मिनी स्टेडियम निर्माण में वन विभाग एवं खेल विभाग के मध्य आ रही दिक्कतो को एक माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी व खेल अधिकारी को दिये।

यह भी पढ़ें : श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ नैनीताल में हुई बैठक


बहुउददेशीय शिविर में विधायक श्री बंशीधर भगत व जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चैक रेवती देवी, रमेश राम, बलविन्दर सिह, खष्टीदेवी, ज्ञान प्रकाश को 10-10 हजार व नीमा रखोलिया को 1.10 लाख के चैक वितरित किये गये साथ ही बोर्ड परीक्षा मे टाॅपर हाईस्कूल मे प्रियांशु गोस्वामी, दिव्यांश कुमार, विनीत आर्य व इन्टर मे करूणा बुधलाकोटी व तृप्ति जखवाल को प्रशस्ति पत्र दिये गये। मेघावी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत करूणा बुधलाकोटी को 20 हजार, विनीता आर्या व तृप्ति जखवाल को 10-10 हजार नकद पुरस्कार दिया गया तथा उत्कृष्ट खेल के लिए कु. आरती को 1801 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शान्ति स्वयं सहायता समूह कल्याणपुर की अध्यक्षा दीपा देवी व हिमानी स्वंय सहायता समूह नथुवाजाला की अध्यक्षा संगीता देवी को 1-1 लाख के सीसीएल चैक विधायक व जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये। शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत वाॅल पेंटिग प्रतियोगिता में दीपक मेहरा ग्रुप प्रथम को तीन हजार, पारस बिष्ट गु्रप द्वितीय को दो हजार तथा प्रियंका गजरौला ग्रुप तृतीय को पन्द्रह सौ तथा अन्य चार ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे एक-एक हजार रूपये की नगद धनराशि दी गई साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री प्रीति रस्तोगी को तीन हजार, हेमा, देवकी, बिमला को दो-दो हजार रूपये नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। शिविर मे बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार बावत सिडकुल प्रबंधक से मिले समाज सेवी बृजवासी


शिविर में 127 समस्यायें आर्थिक सहायता, सडक,पानी, बिजली,शिक्षा, रोजगार, कृषि, चिकित्सा,अन्य निर्माण सम्बन्धी समस्यायें पंजीकृत हुई। आधे से अधिक समस्याओ ंका मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष समस्याये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु भेजे गये।

यह भी पढ़ें : आरोही संस्था व जय जननी जय भारत की टीम द्वारा सतोली गांव मुक्तेश्वर में असहाय लोगो को बांटे गर्म कपड़े व कंबल


जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनपद मे शिविरो के माध्यम से आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण कर रहे हैं। उन्होने जनता से शिविरो का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रों मे जाकर जनता की समस्याये सुने व उनका मौके पर ही निराकरण भी करेें। उन्होने बताया कि तहसील कालाढूगी के अन्तर्गत निर्विवादित राजस्व विरासतनों को ग्राम स्तर पर ही निराकरण किये जाने हेतु आगामी 8 फरवरी से शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 8 फरवरी को पंचायत घर देवीपुरा मे, 10 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदत्त, 12 को रा,प्र,वि धनपुर, 16 को पंचायत घर कुआंडाट, 18 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक नौदा, 23 को रा0प्र0वि0 कमोला, 24 को रा0प्र0वि मोहनपुर रौतेला व 26 फरवरी को आदर्श प्रा0वि0 पतलिया मे निर्विवादित राजस्व विरासतनों के निस्तारण हेतु कैम्प लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के पत्रकार


शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 227 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण दवाये वितरित की गई तथा 42 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। आयुर्वेदिक यूनानी द्वारा 110 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 62 आयुष किट वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के 17 आवेदन स्वीकृत किये गये, 42 दिव्यांग कार्ड बनाये गये, 02 कृत्रिम अंग हेतु आवेदन प्राप्त हुये जबकि 06 दिव्यांग लोगों को जिसमें नारायण सिह, ओम प्रकाश, कमल किशोर प्रताप राम, युगल किशोर, हंसराज को ट्राई साइकिल दी गई, 02 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 02 को बैसाखी व 02 दिव्यांगों को श्रवण मशीन दी गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा 03 विधवा प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा 06 आवेदन जमा करवाये गये।राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र 60 जारी किये गये, 60 का त्रुटि निवारण किया गया। 20 आधार कार्ड संशोधन किये गये 06 नये आधार कार्ड बनाये गये। श्रम विभाग द्वारा योजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां दी गई व 22 फार्म वितरित किये गये तथा पीएमएसवाईएम के 50 फार्म वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 25 काश्तकारो को ऋण की जानकारी देते हुये 88 किसानो ंको दवाईयां वितरित की, कृषि विभाग द्वारा 40 किसान सम्मान निधि फार्म भरवाये गये, खादय विभाग द्वारा 55 राशन कार्ड संशोधन प्राप्त हुये जिसमे से 18 का निस्तारण मौके पर किये गये, ग्राम्य विकास द्वारा 40 परिवार रजिस्टर नकल जारी की गई, बाल विकास द्वारा 7 फार्म प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, 5 नन्दागौरा योजना के फार्म वितरित किये गये, उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारो को जानकारी देते हुये भिन्डी, मूली के बीज तथा दवा दी गई। शिविर में कृषि, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, राजस्व, बाल विकास, पूर्ति, उद्योग, पशुपालन, एनआरएलएम, आधार स्टाल लगाये गये और विस्तृत जानकारियां जनता को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मदिवस पर चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी राहुल अरोरा


शिविर में ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कालाढूगी पुष्कर कत्यूरा, महामंत्री कमल नयन जोशी, गोपाल रावत, विनोद बधानी, ताराचन्द्र पाण्डे,प्रताप बोरा, अभिभावक संघ अध्यक्ष पूरन बुडलाकोटी, प्रधान सगठन अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,एपीडी संगीता आर्या, जीएडीआईसी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 एमएस गुंज्याल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, एलडीएम एमएस जंगपांगी,डीपीओ अनुलेखा बिष्ट,श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई महिला

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page