हल्द्वानी वालों की पेयजल दिक्कतों को जिलाधिकारी ने लिया तुरंत संज्ञान में

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – विगत दिनोें में हल्द्वानी मे हो रही पेयजल की समीक्षा का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शनिवार की देर सांय को गौला बैराज व गौला बैराज से शीशमहल फिल्टरेशन प्लांट को आ रही सिचाई विभाग की नहर के विभन्न स्थानों मे चल रहे मरम्मत कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
महानगर तथा उसके आसपास के इलाके के लोगों को सुचारू एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो तथा लोगों को पेयजल की किल्लत से निजात मिले इसके लिए जिलाधिकारी काफी सजग व तत्पर है। महानगर की बडी आबादी को पेयजल आपूर्ति करने के लिए नलकूपों के अलावा गौला नदी एक विकल्प के तौर पर है। गौला के जरिये बेहतर पानी की सप्लाई हो इसलिए जिलाधिकारी ने पूरी संजीदगी के साथ संज्ञान लेते हुये जल संस्थान तथा सिचाई महकमे को 68 लाख की धनराशि खनन न्यास निधि से पूर्व मे ही जारी कर दी है।


बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री बंसल ने माह फरवरी में गौला बैराज से नहर के माध्यम से फिल्टरेशन प्लांट तक आने वाली नहर तथा शीतलाहाट फिल्टरेशन प्लांट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने देखा था कि गौला बैराज से शीशमहल फिल्टर प्लांट तक आने वाली नहर कई जगह क्षतिगस्त है जिससे नहर का लगभग 40 प्रतिशत पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो जाता है। जिलाधिकारी ने मौका मुआयना उपरान्त गौला बैराज से फिल्टर प्लांट तक आने वाली नहर की मरम्मत हेतु सिचाई विभाग को 31 लाख की धनराशि पूर्व मे अवमुक्त कर दी थी। इसी तरह जिलाधिकारी ने पूर्व मे शीतलाहाट फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान उन्होने शीतलाहाट गधेरे का भी निरीक्षण किया था, तब यह तथ्य सामने आया कि गधेरे से बरसात मे पानी ओवरप्लो होकर गौला नदी मे चला जाता है इस तरह पानी की बर्बादी हो रही थी। जिससे महानगर वासियो को पर्याप्त जलापूर्ति करने मे विभाग को परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिस पर जिलाधिकारी ने शीतलाहाट गधेरे से शीतलाहाट फिल्टर प्लांट तक पेयजल लाइन बिछाने हेतु 20 लाख की धनराशि खनन न्यास निधि से निर्गत की थी। इससे शीतलाहाटा फिल्टरेशन प्लांट की 30 प्रतिशत बर्बाद हो रहे पानी की उपलब्धता बढ जायेगी जिससे शहर की पेयजल आपूर्ति मे सुधार होगा। इसी तरह शीशमहल फिल्टर प्लांट के अन्तर्गत सीसी टीवी कैमरा लगाने तथा मरम्मत कार्य एवं सिविल एवं इलेेक्ट्रीकल मेकेनिकल कार्यो हेतु 17 लाख की धनराशि न्यास निधि से आवंटित की थी। इन सभी कार्यो की प्रगति का जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा कार्य प्रगति के निर्देश अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन


जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि गौला बैराज से पेयजल आपूर्ति के लिए आने वाली नहर मरम्मत कार्य के लिए आने वाले दिनों मेें कम से कम तीन दिन बन्द रखी जायेगी तथा नहर बन्द के दौरान शहर व अन्य इलाकों को पेयजल आपूर्ति टैकरों एवं नलकूपों के माध्यम से की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही विभागीय अधिकारियो का आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने गौलाबैराज कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया व पाया कि गौला बैराज मे कार्य प्रगति पर है गेटों का लगभग कार्य पूर्ण हो गया है। ग्रेनाइट बिछाने का कार्य चल रहा है जो एक सप्ताह मे पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी के गोलाबैराज के पूर्व भ्रमण में सिचाई विभाग को बैराज में आपदा मैकेनिजम तैनात करने के निर्देश दिये थे भ्रमण दौरान आपदा मैकेनिजम भी तैनात पाया गया। उन्होने कहा कि गौला बैराज के निरीक्षण परीक्षण हेतु शासन से आइआईटी रूडकी विशेषज्ञ की टीम भेजने का आग्रह किया गया था। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है रूडकी की टीम बैराज के परीक्षण हेतु शीघ्र जनपद मे आने वाली है।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता सिचाई संजय शुक्ला,उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता सिचाई तरूण बंसल,जलसंस्थान विशाल सक्सेना तथा सिचाई महकमे के अन्य अभियन्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उप कारागार हल्द्वानी में आयोजित चिकित्सा शिविर का जिला न्यायाधीश , डीएम एवं एसएसपी नैनीताल ने किया संयुक्त निरीक्षण

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page